
फतेहपुर । डॉ० भीमराव आम्बेडकर राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में ‘महाविद्यालई छात्रा प्रतिभा खोज’ के अंतर्गत स्वामी विवेकानंद सास्कृतिक क्लब के तत्वाधान में लोक संस्कृति और देश भक्ति विषय पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो0 गुलशन सक्सेना की अध्यक्षता में किया गया । जिसमें महाविद्यालय की समस्त छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जिसमे प्रो0 शकुंतला और आनन्द नाथ ने निर्णायक मंडल के सदस्य के रूप में रंगोली प्रतियोगिता का अवलोकन कर निहारिका बी0ए0 सेकेण्ड ईयर और काजल देवी बी0एस-सी0 सेकेण्ड ईयर को प्रथम स्थान, आंचल देवी को द्वितीय स्थान और शिफा बानो बी0एस-सी0 सेकेण्ड ईयर की छात्रा को तृतीय स्थान तथा आर्ची श्रीवास्तव बी0एस-सी0 सेकेण्ड ईयर,दिशा वाजपेई बी0एस-सी0 सेकेण्ड ईयर,पटेल अनुष्का बी0एस-सी0 सेकेण्ड ईयर, सलोनी विश्वकर्मा बी0एस-सी0 सेकेण्ड ईयर को सांत्वना पुरस्कार से उत्साह वर्धन किया गया । यह संपूर्ण कार्यक्रम सांस्कृतिक क्लब प्रभारी डॉ0 चंद्रभूषण सिंह के निर्देशन में संपन्न हुआ ।
इस क्रार्यक्रम में सांस्कृतिक क्लब की समन्वयक प्रो0 सरिता गुप्ता व महाविद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा । आज ही महाविद्यालय में महाविद्यालय प्राचार्य प्रो0 गुलशन सक्सेना के कुशल नेतृत्व तथा शिक्षक-अभिवावक प्रकोष्ठ के तत्वावधान में ऑनलाइन माध्यम से एक बैठक का आयोजन भी किया गया ।