
फतेहपुर । सुल्तानपुरघोष पुलिस ने मुखबिर से मिली सटीक जानकारी पाकर सघन चेकिंग के दौरान दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है । वही उसी गिरोह के दो शातिर अभी भी फरार है ।
थानाध्यक्ष राजेन्द्र त्रिपाठी ने बताया की इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य व मुखबिर की सूचना के आधार पर कर्मपुर तिराहे पर चेकिंग लगाकर स्थानीय थाने में दर्ज मुकदमा से सम्बंधित चोरी की गई बाईक व एंड्राइड मोबाइल फोन के सम्बंध में 19 वर्षीय सचिन मौर्य पुत्र रामू मौर्य व रोबिन सिंह पुत्र रणधीर सिंह 27 वर्षीय को गिरफ्तार किया गया है । दोनों के पास से एक-एक तमंचा 315 बोर व चार कारतूस व चोरी की हुई बाईक व एक ऐंड्रॉयड मोबाईल भी बरामद किया गया है । इसके अलावा उनके द्वारा जानकारी मिली की चोरी की घटना में संलिप्त दो अन्य अभियुक्त रवि पटेल व हिमांशु पासवान भी शामिल थे । जिनकी तलाश की जा रही है । गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय भेजा गया है ।
मिली जानकारी के मुताबिक यें सभी प्रतापगढ़, रायबरेली, कानपुर, फतेहपुर सहित अन्य जिलों में मोटरसाईकिल चोरी कर अपनी शौक पूरा करते थे ।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में थाना प्रभारी राजेंद्र त्रिपाठी के साथ उप निरीक्षक जय प्रकाश सिंह,दिलीप कुमार, आकाश मिश्रा व हेड कांस्टेबल पंकज,ओम प्रकाश,इंद्रवीर ,आनंद, रणवीर व संदीप रहे ।