
– श्री ओमर उमर वैश्य क्षेत्रीय समिति व श्री बाला जी सेवा न्यास के सहयोग से होगा मूर्तियों का संकलन एवं ससम्मान भू विसर्जन
बिन्दकी/फतेहपुर । श्री ओमर उमर वैश्य क्षेत्रीय समिति बिन्दकी व श्री बालाजी सेवा समिति के सहयोग से श्री गणेश लक्ष्मी जी की प्रतिमाओं का एकत्री करण एवं स सम्मान भूमि विसर्जन आगामी 9 नवम्बर दिन शनिवार को किया जाएगा ।
जानकारी देते हुए लक्ष्मी चंद ओमर उर्फ मोना ने बताया कि बिन्दकी नगर में हनुमान मंदिर रामलीला मैदान ,शीतला मन्दिर लंका रोड, हनुमान मंदिर पक्का तालाब,हनुमान मंदिर फाटक बाजार, मां काली मंदिर ठठराही,काली मंदिर जहानपुर,शंकरजी मंदिर अम्बेडकर चौराहा ,तिवारी होम्योपैथिक स्टोर ललौली रोड,तत्कालेश्वर मंदिर लंका रोड, मान विन्ध्यवासिनी मंदिर शुक्लानागली मीरखपुर, श्री सीता राम मंदिर केवटरा, खरियाही मंदिर मीरखपुर व शिव मंदिर महाजनी गली में मूर्तियों का संकलन करके 09 नवम्बर को मूर्तियों का ससम्मान भू विसर्जन चंद्रिका देवी गंगा घाट के समीप किया जाएगा । उन्होंने ने नगरवासियों से अपील किया है कि अपने नजदीक के स्थान में श्री गणेश लक्ष्मी जी की मूर्तियों को समय से पहुंचाने में योगदान करें ।