
कानपुर । सरसौल कस्बा के शिवनाथ शिवदास मौर्य इंटर कालेज में यातायात सुरक्षा माह अभियान के तहत ट्रैफिक पुलिस ने स्कूली छात्र – छात्राओं एवं उपस्थित लोगों को यातायात सम्बंधित नियमों के बारे में जानकारी दी ।
इस दौरान ट्रैफिक इंस्पेक्टर राजकिशोर यादव ने लोगों से अपील की कि वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करें । इस दौरान स्कूली छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के व माध्यम से यातायात नियमों के बारे में बताया ।
कार्यक्रम में ट्रैफिक पुलिस के टी आई राजकिशोर यादव ने छात्राओं को को जागरूक किया गया । कहा- जरूरत पड़ने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें । जिससे दिलाया जा सके न्याय पुलिस कर्मियों ने बताया कि अब महिलाओं को अपनी समस्या लेकर थानों में जाने की जरूरत नहीं है । फोन करने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर समस्या का समाधान करेगी । इस मौके पर संजय सिंह प्रधानाचार्य, गुलाब पाल,विभु सिंह,रामनरेश कुशवाहा, सुधीर सिपाही आदि लोग मौजूद रहे ।