
फतेहपुर । आज इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के तत्वावधान में जनपद के 199वें स्थापना दिवस के पूर्व संध्या पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर जिला अस्पताल रक्तकेन्द्र में आयोजित किया गया । शिविर का शुभारंभ डॉ० राजीव नयन गिरि मुख्य चिकित्साधिकारी व प्रगति मिश्रा दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया ।
फिर चेयरमैन डॉ० अनुराग श्रीवास्तव द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी व दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी को बैज अलंकरण ,माल्यार्पण व प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया । कुल 6 रक्तदान हुए व 9 लोगों ने अगले शिविर के लिए रजिस्ट्रेशन भी कराया।शिविर की विशिष्ट अतिथि प्रगति मिश्रा ने भी स्वयं रक्तदान किया व सभी लोगों को रक्तदान करने के लिए संदेश भी दिया । पहली बार रक्त दान करने वालों में अरविंद साहू कृषक बिंदकी,नीलेश पांडेय वेब इंफोटेक के छात्र रहे तथा आकाश पुरी जिन्होंने अपना रक्तदान पिता बनने की खुशी में किया । सभी रक्तदानियों को चेयरमैन द्वारा मेडल पहना कर व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उत्साहवर्धन किया गया ।
इस अवसर पर डॉ० निशात शहाबुद्दीन जिला क्षय रोग अधिकारी, अजीत सिंह सचिव ,संजय श्रीवास्तव सलाहकार, राकेश कुमार पीपीएम,आजीवन सदस्य व वेब इंफोटेक के प्रशांत पाटिल,श्याम ॐ किंकर श्रीवास्तव पूर्व न्याय अधिकारी पीसीएफ लखनऊ सहित जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक से डॉ अनुज चिकित्साधिकारी, अशोक शुक्ल संयोजक रक्त संचरण समिति इंडियन रेडक्रास सोसाइटी,सह संयोजक कौशल श्रीवास्तव,पूजा तिवारी,दीपाली वर्मा,बृजकिशोर,नरेंद्र सिंह, गोविंद सिंह,गार्गी सिंह,खुशी व चैतन्य कुमार संयोजक दिव्यांग प्रकोष्ठ इंडियन रेडक्रास सोसाइटी उपस्थित रहे ।