
फतेहपुर । सदर तहसील के अंतर्गत वार्ड नम्बर छः अन्दौली मय लोहटा के निवासियों ने जिलाधिकारी व एसडीएम सदर को लिखित रूप में शिकायत कर अवगत कराया कि मुहहले में सरकारी रास्ता व चकरोट है परंतु जिसे आसपास के किसानों ने जोत रखा है ।
स्थानीय निवासी सीमा देवी पत्नी संतोष कुमार दीक्षित ने शिकायती पत्र में बताया कि मुख्य मार्ग के बगल में तालाब है । जिस कारण तालाब व बरसात का पानी भर जाने से समस्या होती है । चारों तरह लोगों ने गलत कब्ज़ा कर लिया है । प्राथी व पड़ोसी संध्या के घर के पास आरसीसी मार्ग न होने से समस्याओं का प्रतिदिन सामना करना पड़ता है । कच्ची सड़क के कारण पूरे मुहहले वासियों को परेशानी होती है कच्ची सड़क व अबैध कब्ज़े होने के कारण उनके घरों तक एम्बुलेंस,दमकल की गाड़ी व डायल112 नही पहुँच सकती हैं । जिसकी शिकायत पूर्व में स्थानीय लोगों ने सभासद व नगर पालिका से की गई थी । लेकिन आजतक कोई समाधान नही हो सका है । जिस कारण प्राथी ने मांग की है । रास्तों की नाप करा कर चौड़ीकरण कर आरसीसी मार्ग का निर्माण कराया जाए ।