
फतेहपुर । आज शनिवार को जनपद के अस्ती रोड स्थित संवेदना हॉस्पिटल की द्वितीय वर्षगांठ के उपलक्ष्य में अस्पताल प्रबंधन के द्वारा पूजन एवं हवन के पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया गया । जहां पर आए हुए मरीजों के तीमारदारों और राहगीरों ने भंडारे का प्रसाद प्राप्त किया । हॉस्पिटल के संचालक नितिन मिश्रा द्वारा बताया गया कि प्रत्येक वर्ष अस्पताल की वर्षगांठ के दिन डॉ. पवन बाजपेई एवं अन्य डॉक्टर द्वारा निः शुल्क ओपीडी सेवा और विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है । भंडारे में मुख्य रूप से भूतपूर्व सैनिक संगठन एवं सौरभ सिंह,क्षितिज मिश्रा (रिषी), मनीष शुक्ला, शुभांग मिश्रा, ओजस्वी मिश्रा, शोभित सैनी, मोहित सैनी, आलोक शर्मा,आकाश तिवारी,उदय ठाकुर,राहुल तिवारी,हर्षित सिंह, प्रदीप सिंह (मोनू),दीपक चौहान (कुन्नू), जुनैद अहमद और अन्य लोग मौजूद रहे ।