
बिन्दकी/फतेहपुर । महिला ने ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा चार लाख रुपये अतिरिक्त दहेज की मांग करने का आरोप लगाते हुए पति सास ससुर तथा या ससुर सहित कुल 10 लोगों पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है । पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है ।
शनिवार को बिन्दकी कोतवाली में अपने पिता ओम प्रकाश के साथ पहुंच कर रचना देवी ने पुलिस को तहरीर दिया । जिसमें बताया कि उसका मायका कोतवाली बिन्दकी क्षेत्र के जाफराबाद गांव का है । उसकी शादी 28 मई 2023 को अजीत कुमार पुत्र राजेंद्र कुमार निवासी गंगादीन पड़री थाना सजेती जनपद कानपुर नगर के साथ हुई थी ।
आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगे । जबकि मेरे पिता ने शादी में अपनी हैसियत के मुताबिक दान दहेज दिया था । लेकिन पति अजीत कुमार सास राज कुमारी देवी तथा ससुर राजेंद्र सहित कुल 10 लोग लगातार चार लाख रुपये अतिरिक्त दहेज की मांग कर रहे हैं ।
महिला ने यह भी बताया कि जब उसके पिता व भाई समझाने गए तो उनके साथ ससुराल पक्ष के लोगों ने मारपीट कर दिया । महिला ने बताया कि उसके आठ माह का एक बच्चा भी है । ससुराल पक्ष के लोग लगातार दहेज के लिए परेशान कर रहे हैं । जिसके डर के कारण अपने बच्चों के साथ अपने मायके जाफराबाद गांव अपने पिता के घर रह रही है । महिला की शिकायत पर पुलिस ने महिला के पति सास ससुर चचिया ससुर सहित कुल 10 लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया है । पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है ।