
कानपुर : प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा ई श्रम पोर्टल पर 31 दिसंबर तक पंजीकृत असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के भरण-पोषण भत्ते की प्रथम किस्त ₹1000 लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में प्रदान किए। मुख्यमंत्री द्वारा उक्त कार्यक्रम में असंगठित क्षेत्र के लगभग डेढ़ करोड़ श्रमिकों जिनके बैंक खाते स्थापित हैं के खातों में एक हजार रुपये की प्रथम किस्त सीधे उनके खातों में हस्तांतरित की गई है । उक्त कार्यक्रम का सीधा प्रसारण एनआईसी के माध्यम से किया गया । उक्त माध्यम को कानपुर नगर से सीधे प्रसारण के माध्यम से असंगठित क्षेत्र एवं उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत पंजीकृत लगभग 500 रूपये श्रमिकों द्वारा कानपुर विकास प्राधिकरण के सभागार में देखा गया ।
इस अवसर पर केडीए सभागार में सांसद सत्यदेव पचौरी, विधायक महेश त्रिवेदी,भारतीय मजदूर संघ के सुखदेव मिश्रा, विनोद रावत,विजय त्रिपाठी भूपेश अवस्थी,पार्षद नीरज बाजपाई,गिरीश चंद्रा,जितेंद्र सचान,मनोज राठौर भी उपस्थित रहे ।
इस अवसर पर अपर श्रमायुक्त उत्तर प्रदेश फैसल आफताब, अपर श्रमायुक्त कानपुर क्षेत्र एस.पी.शुक्ला,सहायक श्रम आयुक्त उत्तर प्रदेश नीकी नैनसी ने जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया । कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश श्रम विभाग कर्मचारी संघ के अध्यक्ष प्रभात मिश्रा तथा अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। अपर श्रमायुक्त एस. पी.शुक्ला द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद कानपुर में लगभग 12 लाख असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों का पंजीयन हो चुका है ।