
फतेहपुर । जनपद में शनिवार को आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं द्वारा जिलाधिकारी को राष्ट्रपति को नामित ज्ञापन सौपा गया ।
सौपे हुए ज्ञापन में मांग की गई की उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों को लेकर हाल ही में मीडिया में आई खबरों के अनुसार 27000 सरकारी स्कूलों को बंद करने की योजना बनाई जा रही है । सरकारी स्कूलों को बंद करने का यह आदेश नाकामी एवं सरकार की नीतियों को सन्दिग्ध बनता है । बल्कि यह सीधे तौर पर गरीब, दलित, पिछला वर्ग के बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाला आदेश है जो प्रदेश की सरकार ने जानबूझकर सरकारी विद्यालयों को निजी विद्यालयों में मान्यता देने और उन्हें खोलने की नियत अपनाई जा रही है । ताकि सरकारी विद्यालयों में छात्राओं की संख्या कम की जा सके और उनके बंद करने का रास्ता साफ हो सके ।
आम आदमी पार्टी यह मांग करती हैकि हर जनपद के हर ब्लॉक में ऐसे विद्यालयों को चिन्हित कार्रवाई की जाए जो सरकारी विद्यालयों के समीप स्थित है और अवैध रूप से खोले गए हैं यह एक गंभीर मामला है । क्योंकि निजी विद्यालयों की अनुमति देने से सरकारियों विद्यालयों के छात्राओं को छात्रों की संख्या घट रही है और उनका अस्तित्व खतरे में आ गया है । 27000 स्कूलों को बंद करने का आदेश गलत है । जिससे न केवल छात्रों की शिक्षा का प्रतिकूल असर पड़ेगा ।
बल्कि शिक्षक भी बेरोजगार हो जाएंगे । इस कदम से सरकारी शिक्षा का ढांचा कमजोर हो जाएगा और सामाजिक असमानता व आर्थिक विषमताओं को बढ़ावा मिलेगा ज्ञापन के जरिए यह मांग की गई की उपरोक्त प्रकरण को संज्ञान में लेकर शिक्षा विरोधी नीतियों पर तुरंत रोक लगाई जाए और सरकारी विद्यालयों को बचाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं । ताकि छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके ।