
फतेहपुर । उप कृषि निदेशक ने बताया कि 15-18 नवम्बर 2024 को भारतीय उद्योग परिसंघ द्वारा वृंदावन ग्राउण्डस् शहीद पथ लखनऊ में कृषि भारत सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है । जिसमें उत्तर प्रदेश राज्य मेंजबान प्रदेश के रूप में प्रतिभाग कर रहा है । इस सम्मेलन में कृषको को नए निवेशो, नई तकनीकी व कृषि क्षेत्र में हो रही प्रगति व नवाचार की जानकारी प्राप्त करायी जायेगी । कृषि भारत सम्मेलन में प्रतिभाग करने के लिए कृषको को आकर्षित करने के लिये नई तकनीकी के राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रमो की प्रदर्शनी भी लगायी जायेगी । कृषि,बागवानी, मौन पालन, पशु पालन एवं मत्स्य पालन के सम्बन्ध में इस सम्मेलन में समुचित जानकारी दी जायेगी व इस सम्मेलन में प्रतिभाग करने की सुविधायें उपलब्ध करायी जायेगी ।
अतः इस सम्मेलन में प्रतिभाग करने लिए इच्छुक किसान भाई अपना आधार कार्ड की छायाप्रति, मोबाइल नम्बर एवं पते का पूर्ण विवरण उपलब्ध करा कर विकास खण्ड स्तर पर राजकीय बीज भण्डारो व सहायक विकास अधिकारी (कृषि), तहसील स्तर पर उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी कार्यालय,जनपदस्तर पर जिला कृषि अधिकारी एवं उप कृषि निदेशक कार्यालय में अपना पंजीकरण कराने का कष्ट करे । ताकि समय से आयोजन स्थल में भेजने की व्यवस्था की जा सके ।