
फतेहपुर । मिशन शक्ति फेज़_5 अंतर्गत आज कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय मलवा फतेहपुर में (10-14 नवंबर) तक चलने वाले (बाल कार्निवाल) का उद्घाटन किया गया । उद्घाटन में आयुष विभाग द्वारा बच्चों को योग प्रशिक्षण दिया गया । इस के उपरांत रंगारंग कार्यक्रम अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया ।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भारती त्रिपाठी ने कहा कि मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दिये गए निर्देशानुसार बाल कार्निवल का प्रतिदिन समस्त विद्यालयो में आयोजन किया जाए एवं 14 नवंबर के दिन समापन समारोह में सर्वोत्कृष्ट कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया जाएगा । कार्यक्रम में राज्य पुरस्कार प्राप्त मोनिका सिंह,आकांक्षा दुबे,सन्ध्या दुबे, अर्जुन सिंह आदि उपस्थति रहे ।