
कानपुर । समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना इक़बाल क़ादरी और प्रमुख महासचिव यामीन खान द्वारा राष्ट्रीय सचिव एहसान खान पर भरोसा जताते हुए सीसामऊ विधान सभा उप चुनाव में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी नसीम सोलंकी के चुनाव को मजबूती प्रदान करने के लिये उपचुनाव कि ज़िम्मेदारी दी । अपने हाई कमान से आदेश मिलते ही सपा नेता एहसान कानपुर के लिये रवाना हो गए जिसके बाद कानपुर आगमन पर परेड स्तिथ नसीम सोलंकी के केंद्रीय चुनाव कार्यालय में पुष्प गुच्छ देकर एहसान खान का स्वागत किया गया ।
इस मौके पर सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी, महानगर अध्यक्ष फ़ज़ल महमूद, वरिष्ठ समाजवादी नेता सरताज अनवर, सीसामऊ विधानसभा अध्यक्ष आसिफ़ क़ादरी,फरहान सोलंकी आदि मौजूद रहे ।
नसीम सोलंकी ने एहसान खान का आभार जताते हुए कार्यकर्ताओं में जोश भरने और ज़मीन पर चुनाव कि मेहनत करने को प्रेरित किया । वहीं एहसान खान ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि वह चुनाव तक सीसामऊ में डट कर काम करेंगे और जो भरोसा पार्टी हइ कमान ने उन पर जताया है । उस भरोसे को वह पार्टी प्रत्याशी कि जीत सुनिश्चित कर कायम रखेंगे ।