
बिन्दकी/फतेहपुर । युवक ने रात में घर के अंदर फांसी लगाकर जान देने का प्रयास किया । परिजनों को जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया परिजनों ने युवक को फांसी के फंदे से बाहर निकाला और इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया चिकित्सक ने हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार बाद जिला अस्पताल फतेहपुर रेफर कर दिया ।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के नंदौली गांव में शनिवार की रात को अजय उम्र 22 वर्ष पुत्र राजेंद्र ने घर के अंदर फांसी लगा कर आत्महत्या का प्रयास किया परिजनों को जानकारी हुई तो हड़कम्प मच गया । परिजनों ने युवक को फांसी के फंदे से बाहर निकाला और रात में ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया । चिकित्सक ने युवक की हालत नाजुक देखते हुए प्राथमिक उपचार बाद जिला अस्पताल फतेहपुर के लिए रेफर कर दिया । जहां पर हालत चिंताजनक बताई जाती है । युवक द्वारा फांसी लगा कर आत्महत्या का प्रयास करने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया । इस मामले में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूचना बिन्दकी कोतवाली पुलिस को दी गई है ।