
बिन्दकी/फतेहपुर । ससुराली जनों द्वारा पुत्री को दहेज के लिए परेशान करने तथा तलाक देने की धमकी से आजिज महिला ने पुत्री के पति समेत 6 लोगों पर दहेज उत्पीड़न करने तलाक देने की धमकी देना तथा मारपीट करने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया है ।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के आलमगंज गांव की महिला परवीन पत्नी अजमत ने पुत्री अर्शिया के पति हारून सहित 6 ससुरालीजनों पर दहेज उत्पीड़न करने व तलाक देने की धमकी देने तथा मारपीट की भी धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया है ।
दर्ज कराए मुकदमे में महिला परवीन पत्नी अजमत ने कहा है कि उसने अपनी दूसरी पुत्री अर्शिया की शादी आलमगंज गांव में ही हारुन पुत्र नौशाद के साथ 7 नवंबर 2022 को मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार अपनी हैसियत से अधिक दान दहेज देकर किया था । लेकिन शादी के बाद से ही पुत्री का पति हारून जेठ फारूख,सास शमीमा तथा नंद साईमा, पापा व खुशनुमा अतिरिक्त दहेज में गाड़ी तथा रुपया की मांग कर रहे हैं । अतिरिक्त दहेज न देने पर मारपीट करने तथा तलाक देने की लगातार धमकी दी जा रही है ।
पुलिस ने इस मामले में दहेज उत्पीड़न करने तलाक देने की धमकी देने तथा मारपीट की धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया है । पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है ।