
रिपोर्ट – माया तिवारी
चित्रकूट । बरगढ़ के एक निजी अस्पताल में कार्यरत कम्प्यूटर आपरेटर (नर्स) के ड्यूटी में जाते समय रास्ते किए गए सामूहिक दुष्कर्म ने यह जता दिया है कि उत्तरप्रदेश में महिलाएं सुरक्षित नहीं है । इस घटना से पूरे उत्तर प्रदेश में जहाँ हंगामा खड़ा कर दिया है । वही महिला सशक्तिकरण पर सवाल खड़े कर दिए है ।
चित्रकूट जिले के बरगढ़ स्थित एक निजी अस्पताल की कम्प्यूटर आपरेटर (नर्स) के साथ गत दिनों उस समय मनचलों ने दुष्कर्म की घटना को रास्ते में अंजाम दिया जब वह अपनी ड्यूटी के लिए अस्पताल जा रही थी । इस दौरान दरिंदों ने पीडिता के हाथ पैर बांध कर मुंह में कपडा ठूस दिया इतना ही नहीं पीडिता के प्राइवेट पार्ट को भी क्षतिग्रस्त कर दिया । दुष्कर्म के बाद उसे बरगढ़ रेलवे ट्रैक के पास मरणासन्न हालत में छोड गए रेलवे कर्मचारियों की जब पीडिता पर नजर गई तो उसकी आंखों में बंधी पट्टी को खोला और पुलिस को सूचित किया ।
सूचना पर पहुँची पुलिस ने गम्भीर हालत में उसे ले जाकर चित्रकूट अस्पताल में भर्ती कराया । जहाँ डाक्टरों ने गम्भीर हालत के चलते प्रयागराज अस्पताल के लिए रेफर कर दिया । जहाँ पीडिता जीवन मौत के बीच संघर्ष कर रही है ।
युवती के साथ हुए दुष्कर्म से आक्रोशित जेडीयू महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष एक ज्ञापन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पुलिस महा निदेशक, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक प्रयागराज, उपमहानिरीक्षक चित्रकूट मंडल को ज्ञापन भेजकर सामूहिक दुष्कर्म करने वाले दरिंदों के खिलाफ सख्त कार्यवाही किए जाने की मांग किया । मालूम हो कि पुलिस ने अभी तक एक आरोपी को गिरफ्तार किया है । जब कि अन्य आरोपी अभी भी फरार है ।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष निहारिका मंगल, प्रशांत मंगल, व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष बांदा राम भवन पटेल,जेडीयू जिलाध्यक्ष बांदा, महिला मोर्चा की मिथिला सोनी,जय प्रकाश निगम,बाबूलाल चौधरी, दिलीप गुप्ता,सुशीला देवी निषाद,विनोद पटेल व लवलेश पटेल सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे ।