
कानपुर । महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने एक ट्रक ड्राइवर को रौंद दिया । जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई चालक मौके से वाहन लेकर फरार हो गया । स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
वही मिली जानकारी अनुसार महाराजपुर क्षेत्र के नवोदय नगर हाइवे पास के पास सोमवार की मध्य रात्रि ड्राइवर ट्रक को साइड में रोककर टायर चेक कर रहे थे । तभी पीछे से आ रहे तेज रफतार अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी । जिससे ड्राइवर जीतेंद्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई । हादसे के बाद चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया ।
पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी खंगाले शुरू कर दिए हैं । वहीं सरसौल चौकी प्रभारी धर्मेंद्र वर्मा ने बताया कि हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव की शिनाख्त में जुटी हुई है ।