
कानपुर । पुरवामीर स्थित पंचायत भवन में आयुर्वेद विभाग की ओर से शिविर लगाया गया महिला-पुरुष और बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें निःशुल्क औषधि वितरित की गई । शिविर में सुबह से ही मरीजों का आना शुरू हो गया था ।
इस शिविर में बीपी, शुगर आदि से पीड़ित मरीजों की जांच और उपचार किया गया । शिविर में मरीजों को निःशुल्क चिकित्सा परामर्श के साथ उन्हें औषधि भी मुफ्त में प्रदान की गईं । यहां चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेंद्र कुमार ने लोगों को स्वास्थ्य संबंधी आदि की जानकारी दी । इस शिविर में 60 लोगों की जांच कर औषधि बांटी गई । यहां योग प्रशिक्षका सुनीता बाजपेई के द्वारा बालिकाओं व महिलाओं प्रणायाम और योग के बारे में जानकारी दी गई । इस मौके पर विजय कुमार मिश्रा, दिव्या सिंह पंचायत सहायिका आदि लोग मौजूद रहे ।