
कानपुर : पहल सेवा संस्थान के द्वारा यशोदा नगर कच्ची बस्ती में जरूरतमंद लोगों को कंबल गर्म कपड़े और बच्चों को कपड़े के साथ साथ खाने पीने के सामान टॉफी बिस्किट नमकीन आदि का सौगात दिया गया ।
इसी अभियान के तहत मौजूद लोगों में पहल सेवा संस्थान की अध्यक्ष सुरभि द्विवेदी,सचिव सुपर्णा मिश्रा,संरक्षक आदित्य पोद्दार उपाध्यक्ष गौरी गुप्ता संगठन मंत्री सिंकी जयसवाल वंदना तिवारी कविता गोस्वामी इला बाजपेई विनीता अग्रवाल रत्ना बाजपेई आदि प्रमुख रूप से थे ।
रात में सड़क पर सो रहे बेसहारा असहाय ठंड से ठिठुरते गरीब लोगों को कंबल उढ़ाकर पहल सेवा संस्थान ने सहयोग प्रदान किया गया ।