
फतेहपुर/बिन्दकी : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कोविड हॉस्पिटल में मॉक ड्रिल यानि नकली अभ्यास किया गया । एक महिला को करोना का मरीज बनाकर लाया गया । एंबुलेंस से मरीज को लाते ही उसे तुरंत स्ट्रेचर में लिटा कर तुरंत पल्स ऑक्सीजन की मात्रा नापी गई और ऑक्सीजन सिलेंडर लगा कर तुरंत कोविड वार्ड ले जाया गया ।
आज मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी के कोविड हॉस्पिटल मे मॉक ड्रिल का प्रदर्शन किया । गया एक अधेड़ महिला को मरीज के रूप में एंबुलेंस द्वारा तेजी से लाया गया । महिला के आने के पहले पूर्व सूचना होने के कारण पहले से ही चिकित्सक कर्मचारी स्टेशन लेकर और ऑक्सीजन सिलेंडर को स्टैंड में लगा कर पहले से तैयार लोग रहे । जैसे ही मरीज आया तुरंत उसके पल्स नापी गई । ऑक्सीजन लेवल नापा गया तथा ब्लड प्रेशर नापा गया और 6 मिनट के अंदर मरीज को हॉस्पिटल के कोविड वार्ड में ले जाया गया । जहां पर एक बार फिर पल्स नापी गई । जिस पर पल्स 98 ऑक्सीजन लेवल 82 तथा ब्लड प्रेशर 120 तथा 70 निकला इसके अलावा मरीज का तापमान भी नापा गया ।
इस मामले में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर इश्तियाक अहमद ने बताया कि यह मॉक ड्रिल था जिसे नकली अभ्यास भी कहते हैं ताकि आपातकालीन में यदि कोई कोरोना का मरीज आता है तो किस तरह उसको तुरंत उपचार शुरू किया जाएगा यह अभ्यास किया गया है । इस मौके पर डॉ० धर्मेंद्र सिंह के अलावा मनोज कुमार भूपेंद्र सहित अनेक लोग मौजूद रहे ।