
फतेहपुर : राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान फतेहपुर, प्रधनाचार्य डॉ0 नरेश कुमार ने 03 जनवरी 2022 उक्त के क्रम में अवगत कराया है कि आई0टी0आई0 में वर्तमान में प्रवेश प्रक्रिया गतिमान है । संस्थान में प्रवेश के प्रथम,द्वितीय चरण तथा तृतीय चरण के प्रवेश पूर्ण हो चुके हैं । राज्य व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद उ0प्र0 लखनऊ के द्वारा उपलब्ध करायी गयी सूची के अनुसार जनपद के समस्त राजकीय/निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में चतुर्थ चरण के प्रवेश हो रहे हैं । उक्त प्रवेश की अंतिम तिथि 15 जनवरी-2022 तक विस्तारित की गई है। इच्छुक अभ्यर्थी 13-जनवरी 2022 तक अपने आवेदन नोडल, राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान फतेहपुर में जमा कर सकते है ।
उक्त प्रवेश प्रक्रिया में पहले आओ पहले पाओ की नीति के अनुसार प्रवेश दिये जायेंगे । प्रशिक्षणार्थियों को सूचित किया जाता है की जल्द से जल्द आवेदन कर अपनी इच्छुक सीटों में आवेदन करें ।