
कानपुर । थाना महाराजपुर क्षेत्र के अंतर्गत (80) वर्षीय बुजुर्ग महिला को नशे में धुत युवक ने दबोच लिया । विरोध करने पर बुजुर्ग महिला के स्वेटर से ही उनका मुंह दबा दिया और घसीटते हुए खेतों में ले जाकर पिटाई कर दी जिससे वृद्धा को गंभीर चोटें आई है । होश आने पर वृद्धा ने किसी प्रकार परिजनों को सूचना दी । परिजनों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया है । वहीं इस मामले के सम्बंध में पुरवामीर चौकी प्रभारी का कहना है कि वृद्धा के साथ मारपीट हुई है ।
हालांकि पुलिस पूरे प्रकरण को लेकर मामले की जांच में जुटी हुई है । मिली जानकारी के अनुसार महाराजपुर क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली वृद्धा गांव के बाहर जंगल में झोपड़ी बनाकर रहती है । उनके चार बेटे गांव में परिवार के साथ रहते हैं ।
परिजनों ने बताया कि वृद्धा मंगलवार देर शाम झोपड़ी के बाहर चारपाई पर बैठी थीं । उसी दौरान गांव का एक युवक शराब के नशे में वहां पहुंचा । आरोप है कि युवक ने वृद्धा को बुरी नियत से दबोच लिया । विरोध करने पर वृद्धा के स्वेटर से ही मुंह दबा दिया । फिर घसीटते हुए उन्हें खेतों की तरफ ले गया और लात-घूसों से पीटा । इससे वह बेहोश हो गईं और आरोपी मौके से भाग गया । काफी देर वृद्धा को होश आया तो वह एक पड़ोसी घर पहुंचकर पूरी घटना बताई । पड़ोसी ने बुजुर्ग महिला के परिजनों को घटना की जानकारी दी । परिजन घायल वृद्धा को सरसौल सीएचसी ले गए । जहां वृद्धा की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया । इधर,सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शिकायत पत्र लेकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई ।