
कानपुर । सरसौल कस्बा के प्राचीन शंकर दरबार एवं श्री खाटू श्याम मंदिर में ग्यारस की एकादशी पर श्री खाटू श्याम जी का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया । इस अवसर पर बाबा अमरनाथ सेवा मंडल एवं श्याम प्रेमी कमेटी के द्वारा कस्बा सरसौल में निकाली गई एक विशाल निशान यात्रा बाजार से होते हुए श्री खाटू श्याम मंदिर तक पहुंची । पूरे कस्बे में “हारे का सहारा खाटू श्याम हमारा” का गुणगान गूंज रहा था । यह निशान यात्रा शाम 6:00 बजे शुरू की गई ।
इस अवसर पर ढोल, बाजों के साथ पटाखे और खाटू श्याम के भजनों का गुणगान करते विशाल भव्य निशान यात्रा में श्याम प्रेमी नाचते गाते खुशी मनाते नजर आए । निशान यात्रा के दौरान कस्बावासियों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा की । शिव दरबार एवं खाटू श्याम मंदिर प्रांगण में श्याम सरल मंडल पार्टी के द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया । जिसमें भजन गायिका शालिनी सिंह, नेहा नरगिस व सरल शायराना ने श्री खाटू श्याम के भजनों से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया ।
जय श्री श्याम के जयकारों से कस्बा का वातावरण भक्तिमय हो गया । मंगलवार की शाम श्री खाटू जी के जन्मोत्सव के अवसर पर कस्बा सरसौल के श्री खाटू जी मंदिर में श्याम भक्तों की विशाल भीड़ एकत्र हुई भक्तजन दूर-दूर से गाजे-बाजे के साथ खाटू श्याम मंदिर में बाबा का जन्मदिन मनाने के लिए पहुंचकर पूजा-अर्चना की ।
भक्तों ने सबसे पहले बाबा श्याम को इत्र और चंदा मित्र से स्नान किया । स्नान के बाद, बाबा को सुंदर फूलों से सजाया गया, साथ ही मंदिर को भी फूलों और गुब्बारों से भव्यता प्रदान की जाती है । बाबा श्याम को सजाने के उपरांत, उन्हें मिश्री मावे का भोग अर्पित किया जाता है और इसके बाद केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया गया ।