
फतेहपुर । 10 नवंबर से 14 नवंबर तक चलने वाले बाल कार्निवाल का आज जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में भव्य सांस्कृतिक समारोह के साथ समापन किया गया ।
कार्यक्रम में डायट प्राचार्य संजय कुमार कुशवाहा एवं पूर्व प्राचार्य नसरुद्दीन अंसारी द्वारा प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए गए । जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भारती त्रिपाठी एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा कार्यक्रम में सफल हुए बच्चों को शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद दिया गया ।
जिला समन्वय बालिका शिक्षा डॉ० विवेक शुक्ल एसआरजी बालिका शिक्षा प्रदीप पटेल नीलम भदौरिया मोनिका सिंह श्रद्धा अवस्थी द्वारा बाल दिवस के महत्व को रेखांकित किया गया । वन स्टॉप सेंटर से मधुलिमा एवं मोहिनी साहू द्वारा बालिका शिक्षा के विभिन्न मुद्दों पर प्रकाश डाला गया । कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की समस्त वार्डन कार्यक्रम में उपस्थित रहे एवं बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया गया व मंच संचालन नीलम भदौरिया द्वारा किया गया ।