
कानपुर । थाना महाराजपुर क्षेत्र के फुफुवार सुई थोक में जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर लेखपाल की तहरीर पर पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है ।
लेखपाल ने महाराजपुर थाने में तहरीर दी जिसमें बताया कि फुफुवार गांव में गाटा संख्या- 1988 रकवा 0.1640 हे. के झुज भाग रकवा 0.1340 हे. राजस्व अभिलेखों में नवीन परती आबादी प्रसार हेतु अभिलेख में है । ग्राम बम्बूरिहा ग्राम फुफुवार सुई थोक निवासी जसवंत यादव द्वारा पेड़ लगाकर व घूर डाल कर कब्जा किए जाने का प्रयास किया जा रहा था । जिसके सम्बंध में पूर्व में सूचना पुलिस प्रभारी को दी गई थी । जिनके माध्यम से अतिक्रमणकर्ता से अवैध अतिक्रमण हटवाने हेतु कहा गया था । किन्तु अतिक्रमणकारी जसवंत यादव द्वारा बार-बार कहे जाने के बाद भी अतिक्रमण नही हटाया गया है जिसके कारण ग्राम में विवाद की गंभीर स्थिति उत्पन्न हो रही है । इसके बाद महाराजपुर पुलिस ने अवैध कब्जा को लेकर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई ।