
– गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक अध्यक्ष हेमलता पटेल ने किया मुकदमा दर्ज करने की मांग
बिन्दकी/फतेहपुर । बारात से वापस गाड़ी लेकर जा रहा वैन चालक लघु शंका के लिए रुका तो ग्रामीणों ने बकरी चोर समझ कर उसकी जमकर मारपीट कर दी । इतना ही नहीं ग्रामीणों ने गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया उसके शीशे तोड़ दिए । इस मामले में गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक की अध्यक्ष हेमलता पटेल ने मारपीट करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की ।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र की दुगरेई गांव में रात करीब 2:00 बजे मारुति वैन चालक मोनू निवासी बहुआ थाना ललौली अपनी गाड़ी खड़ी कर लघुशंका करने लगा । तभी ग्रामीणों ने उसे बकरी चोर समझा और जमकर धुनाई शुरू कर दी । इतना ही नहीं ग्रामीणों ने मारुति वैन गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया उसके शीशे तोड़ दिए ।
सूचना मिलने पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पपहुंचे । वैन चालक मोनू गाड़ी को लेकर कोतवाली पहुंचा । पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू की वहीं रविवार को गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक की अध्यक्ष हेमलता पटेल कोतवाली पहुंची । उन्होंने बताया कि उनके पास छह छोटे चार पहिया वाहन है । शनिवार की देर शाम को सभी छह गाड़ियां कोतवाली बिन्दकी क्षेत्र की उरर्दौली गांव एक बारात को लेकर गई थी । रात करीब 2:00 बजे सभी गाड़ियां वापस आ रही थी । जिसमें एक गाड़ी का चालक मोनू दुगरेई गांव में गाड़ी खड़ी कर लघु शंका करने लगा । तभी ग्रामीणों ने बकरी चोर समझ कर उसे पीट दिया और मेरी गाड़ी भी छतिग्रस्त कर दिया ।
हेमलता पटेल ने घायल चालक का मेडिकल कराकर आरोपी ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है । पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दिया है ।