
फतेहपुर । नगर के धान मिल में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान सप्ताह का चतुर्थ दिवस में श्री कृष्ण के जन्म की कथा का उद्बोधन किया गया । गुरु महाराज ने बताया कि श्री कृष्ण का जन्म वासुदेव के यहां हुआ । किंतु शहनाइयां व बाजे गोकुल के नंद बाबा के यहां बजे तथा यह भी कहा कि भगवान ना ही बैकुंठ में ही और ना ही किसी के हृदय में बल्कि भगवान वहां होते हैं । जहां उनकी कथा होती है ।
कथा में श्रवण करने वाले प्रत्येक भक्त के हृदय में भगवान का वास होता है इसके साथ श्रीमद् भागवत कथा में रंगारंग भक्ति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया । आज की कथा में रोज की भांति हजारों लोगों ने प्रतिभाग़ किया तथा अमृतमई कथा का श्रवण कर मानव जीवन को धन्य बनाया श्रीमद् भागवत कथा के आयोजक अनामिका शुक्ला पत्नी अमित शुक्ला एडवोकेट दिल्ली उच्च न्यायालय ने स्वयं अपने पुत्र चिरंजीवी अक्षत नारायण शुक्ला अनंत को भगवान की वेशभूषा पहनकर कार्यक्रम में भव्यता प्रदान की ज्ञात कराया की कल भगवान श्री कृष्ण की बाल लीला व बकासुर का वध होगा साथ ही आयोजन ने सभी का आभार व्यक्त किया ।