
फतेहपुर । जनपद के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत खेतों में पानी लगाने गये युवक ने जैसे ही नलकूप चालू करने स्टार्टर को छुआ तो वह करंट की चपेट में आ गया । करंट लगने के कारण युवक की मौके पर ही मौत हो गई ।
मिली जानकारी के अनुसार बेला बरौहा गांव के रहने वाले राजेश का 17 वर्षीय पुत्र प्रदीप कुमार आज सुबह बुधवार को घर से हथगाव थाना क्षेत्र के चंदीपुर गांव में अपने खेत पर पानी लगाने के लिए पहुचा था । खेत पर बने नलकूप का स्टार्टर चालू करते समय करंट के चपेट में आ गया । करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई । जब पिता व ग्रामीण काफी देर बाद मौके पर पहुचे तो बेटे के शव देखकर चीख पुकार मचाया । मृतक प्रदीप के मौत से परिवार के लोगों में कोहराम मच गया । मृतक के पिता ने हादसे की जानकारी पुलिस को दिया । सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । मृतक के पिता राजेश ने बताया कि सुबह 8 बजे के आस पास बेटा घर से खेत आ गया था । काफी देर बाद जब खेत पहुचे तो नलकूप के स्टार्टर में बेटा करंट लगने से चिपका हुआ था ।
इस बाबत थाना प्रभारी हथगाव निकेत भारद्वाज ने बताया कि मृतक के पिता राजेश के सूचना पर मौके पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए आगे की कार्यवाही की जा रही है ।