
बिन्दकी/फतेहपुर । जनपद के थाना क्षेत्र कल्याणपुर के अंतर्गत बुधवार की सुबह गंगा कटरी के बरुहा निवासी युवक की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई । रोजाना की तरह युवक अपने काम के लिए बाईक से जा रहा था । तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उसे टक्कर मार दी ।
मिली जानकारी के अनुसार बरूहा निवासी अरविंद कुमार निषाद पुत्र नरेंद्र कुमार निषाद उम्र तकरीबन 20 वर्षीय बक्सर कस्बा जनपद उन्नाव में एक स्वीट हाउस में काम करता था । रोजाना की भांति बुधवार की सुबह वह अपने काम के लिए घर से गया था तभी पांडु नदी पुल के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी । जोरदार टक्कर लगने के कारण युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई । हादसे के बाद क्षेत्र में कोहराम मच गया व ग्रामीणों का तांता लग गया । वहीं घटना की सूचना पर कल्याणपुर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर युवक के शव को कब्जे में लिया और पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा । घटना की सूचना पर पहुंचे मृतक अरविंद के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था ।