
बिन्दकी/फतेहपुर । जनपद के औंग थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे दो पर बुधवार की सुबह पैनम फैक्ट्री के समीप लगभग आधा दर्जन ट्रक आपस में जा टकराये । यह हादसा घने कोहरे के कारण हुआ । इस हादसे के बाद क्षेत्र में कोहराम मच गया ।
घटना की जानकारी मिलने पर औंग व कल्याणपुर पुलिस ने मौके पर पहुँच ग्रामीणों की सहायता से सभी घायलों को ट्रकों से बाहर कर बचाव कार्य शुरू किया व यातायात बहाल कराया । घटना के बाद नेशनल हाईवे अथॉरटी ऑफ इंडिया भी सक्रिय होकर तीन एम्बुलेंस द्वारा घायलों को नजदीक के अस्पताल भिजवाया । जहाँ से तीन गम्भीर घायलों में राम,ओमप्रकाश,रोशन सभी निवासीगण जिला कानपुर देहात को जिला अस्पताल रेफर किया गया वही अन्य लोगों का स्थानीय अस्पताल में उपचार चल रहा है ।
इस संदर्भ में थाना आध्यक्ष हनुमान प्रताप सिंह ने बताया कि हादसे की कारण घना कोहरा था । जिस कारण एक के बाद एक आधा दर्जन ट्रकों की आपस मे टक्कर हुई है । घायलों को अस्पताल भेज ,यातायात बहाल कराया गया है ।