
फतेहपुर । चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल बिन्दकी में बाल दिवस के उपरांत शैक्षणिक भ्रमण के अंतर्गत दो अलग अलग स्थानों पर अलग समुहों में भेजा गया । बच्चों ने विधानसभा व आईआईटी कानपुर का भ्रमण किया ।
जहाँ पहला समूह बच्चों का लखनऊ स्थित विधानसभा के लिए भेजा गया । जिसमें विद्यालय के कक्षा 9 से 12 तक के लगभग दो सौ बच्चों को ऐतिहासिक इमारत को देखने को मिला जिसको लेकर बच्चों में उत्सुकता भी दिखी । वही दूसरे समूह में कानपुर नगर स्थित आईआईटी के लिए भेजा गया । जिस समूह में कक्षा 9 से 12 के लगभग 150 बच्चों को सामिल किया गया । देश के इस विख्यात बैज्ञानिक संस्थान में वैज्ञानिक गतिविधियों में भी शामिल हुए । इस भ्रमण कार्यक्रम में जा उद्देश्य बच्चों की वैज्ञानिक सोच व लोकतंत्र की भावना ,समाज को विकसित करना, नागरिकता की भावना का विकास आदि कारणों से किया गया है । ताकि वे भविष्य में अपनी सफल योजनाओं को क्रियान्वित कर सके । छोटे बच्चों को शहीद स्थल बावनी इमली व साईं मंदिर ले जाया गया ।