
बिन्दकी/फतेहपुर । आयुक्त,खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तर प्रदेश एवं जिलाधिकारी के आदेशानुसार बिन्दकी तहसील परिसर में खाद्य लाइसेंस/पंजीकरण की वृद्धि हेतु कैंप आयोजित किया । इस कैंप में 16 खाद्य लाइसेंस एवं 83 खाद्य पंजीकरण हेतु आवेदन किया । आबकारी की दुकानो के संचालकों ने भी खाद्य लाइसेंस हेतु आवेदन किए । मौके पर सहायक आयुक्त (खाद्य ) ll देवेंद्र पाल सिंह ने खाद्य कारोबारकर्ताओं को खाद्य लाइसेंस/ पंजीकरण पत्र प्रदान किए ।
शिविर में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश कुमार दीक्षित एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिनेश चंद्र उपस्थित रहे ।