
फतेहपुर । जनपद के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत चौडगरा कस्बे में नेशनल हाईवे मार्ग पर एक ढ़ाबे के सामने चलते टैंकर में आग लगने से हड़कंप मच गया । आग की सूचना पाकर पुलिस तथा फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई ।
मिली जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे मार्ग पर बुधवार की दोपहर अचानक एक पेट्रोल टैकंर में आग लग गई । मौके पर पहुंचे लोगों ने देखा तो टैंकर में पेट्रोल से भरा हुआ था जिसका केबिन अचानक धू धू कर जलने लगा तभी मौका देख टैंकर चालक ने अपनी कूद कर जान बचाकर मौके से भाग खड़ा हुआ ।
घटना की सूचना मिलने पर कल्याणपुर थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा मौके पर पहुंच गए तथा एक रूट का आवागमन बंद करने ने के साथ-साथ आसपास के लोगों के घर खाली कराया । काफी मश्क्कत के बाद पुलिस व दमकल ने आग पर काबू पा लिया गया है ।
इस मामले में कल्याणपुर थाना अध्यक्ष विनोद कुमार मिश्रा ने बताया की टैंकर प्रयागराज की ओर जा रहा था वही आग लगने की वजह प्रथम दृष्ट्या में शार्ट सर्किट बताया जा रहा है ।