
फतेहपुर । जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि विगत रबी के माह नवम्बर 2023 में सहकारिता क्षेत्र से कुल 4680 मी०टन एवं निजी क्षेत्र से कुल 4210 मी०टन डी०ए०पी० का वितरण हुआ था । इस वर्ष माह नवम्बर 2024 में 19 नवम्बर 2024 तक सहकारिता के द्वारा 2592 मी० टन एवं निजी क्षेत्र से 2259 मी०टन डी०ए०पी० का वितरण हो चुका है ।
जनपद में सहकारिता क्षेत्र में आज कि तिथि में 2316 मी० टन एवं निजी क्षेत्र में 1345 मी०टन डी०ए०पी० का स्टाक उपलब्ध है । इसी सप्ताह जनपद को डी०ए०पी०/एन०पी०के०/ टी०एस०पी० की 02 हॉफ रैक और उपलब्ध होंगी । इस प्रकार जनपद में फस्फेटिक उर्वरकों की प्रर्याप्त उपलब्धता है । किसान भाईयों से अनुरोध है कि अपनी जोत एवं फसलों की तात्कालिक आवश्यकता के अनसार ही उर्वरकों का क्रय करें ।
एन०पी०के०, एस०एस०पी० एवं टी०एस०पी० उर्वरकों का भी प्रयोग करें । जोत से अधिक उर्वरक खरीदने वाले कृषकों की भी जाँच कर कार्यवाही की जायेगी । मानव एवं मृदा स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए किसान भाई संतुलित मात्र में ही उर्वरकों का प्रयोग करें । जिन विक्रेताओं के द्वारा कृषकों को उनकी जोत से अधिक उर्वरक विक्रय किया जायेगा । उनके विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही की जायेगी ।