
बिन्दकी/फतेहपुर । ई-रिक्शा की टक्कर से बाइक सवार दो लोग घायल हो गए जिनको इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया । एक की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार बाद जिला अस्पताल में रेफर कर दिया ।
गुरुवार की शाम को कोतवाली बिन्दकी क्षेत्र के अंतर्गत खजुहा कस्बे के समीप ई रिक्शा की टक्कर से बाइक सवार सैफ उम्र 18 वर्ष पुत्र कल्लू निवासी मोहल्ला बजरिया कोतवाली बिन्दकी तथा उसी बाइक में सवा राज उम्र 16 वर्ष पुत्र अख्तर निवासी ग्राम महना थाना ललौली जनपद फतेहपुर घायल हो गए । दोनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिन्दकी में भर्ती कराया गया । जिसमें सैफ की गंभीर हालत के चलते चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार बाद जिला अस्पताल फतेहपुर रेफर कर दिया ।