
फतेहपुर । आज धान मिल अशोक नगर फतेहपुर मे सप्तम दिवस यानि विश्राम दिवस की कथा नित्य प्रति की भांति प्रारम्भ हुई । कथा व्यास परमपूज्य डॉ० विद्यासागर शुक्ल जी द्वारा श्री कृष्णा चन्द्र जी के विवाहों का वरानि व विस्तृत कथा सुनाई । कथा में आज महाराज परीक्षित को मोस की कथा का वर्णन किया । आज की विश्राम दिवस की कथा में परम पूज्य व्यास डॉक्टर विद्यासागर शुक्ला जी ने सुदामा चरित्र का अत्यंत मार्मिक कथा का वर्णन किया । जिसे सुनकर हजारों श्रोता भाव विभोर हो गए तथा कौस्तुभ मणि की आज की विश्राम दिवस कौस्तुभमणि की चोरी की कथा का वर्णन भी पूज्य व्यास जी द्वारा किया गया । विश्राम दिवस की कथा सुनकर श्रोताओं ने उल्लास पूर्वक श्रवण किया श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन श्रीमती अनामिका शुक्ला व अमित शुक्ला एडवोकेट द्वारा विविध वक्त व्यास पूजन किया गया तथा आए हुए श्रोताओं वी भातिथियों का अभिनंदन किया तथा सभी का स्वागत व वंदन किया । जिसमें प्रमुख रूप से संजीव सिंह राणा एडवोकेट अमित सिंह गुलिया एडवोकेट वैभव मिश्रा एडवोकेट राहुल मिश्रा विकास मिश्रा दुर्गेई सत्यम शुक्ला अमन शुक्ला सुरेंद्र योगेश गणेश दीपक यदुवीर सिंह चौहान देवेंद्र सिंह चौहान अनुज चौहान जितेंद्र मिश्रा व नकुल अहलूवालिया समेत हजारों की संख्या में श्रद्धालु वा भक्त उपस्थित रहे ।