
बकेवर/फतेहपुर । जनपद के बकेवर थाना की देवमई चौकी पुलिस ने गांजा तस्करों को चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक के कड़े निर्देशों पर बकेवर थाना के देवमई चौकी इंचार्ज शशिकांत सरोज हेड कांस्टेबल कैलाश चंद्र कांस्टेबल शशि शेखर राय कांस्टेबल शिवानंद पाठक आदि पुलिस ने देवमई नहर पुल के पास संदिग्ध वाहन चेकिंग अभियान लगाया गया । तभी अम्लोना की तरफ से एक मोटर साइकिल में तीन अभियुक्त राघवेंद्र दीक्षित निवासी उमरगहना थाना मलवा,दुर्गेश सिंह निवासी केसरीपुर थाना बकेवर, आलोक उर्फ संजय पटेल निवासी इनायतपुर थाना मलवा सवार थे । तभी पुलिस ने अभियुक्तों को गाड़ी रोकने का इशारा किया । पुलिस को देखकर अभियुक्त भागने लगे । जिसमें चौकी इंचार्ज शशिकांत सरोज व हमराही शिवानंद पाठक शशि शेखर राय और कैलाश चंद्र ने बड़ी ही सतर्कता के साथ तीनों अभियुक्त को दबिश देकर दबोच लिया । तलाशी लेने पर अभियुक्तों के पास से 2 किलो अवैध गांजा बरामद किया पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया है ।