
फतेहपुर । दिव्यांगजनों को नि:शुल्क सहायता उपकरणों व परीक्षण शिविर का आयोजन 25 से 28 नवम्बर तक किया जाएगा ।
यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह ने बताया कि भारत सरकार की एडिप योजना के अन्तर्गत जनपद फतेहपुर (उत्तर प्रदेश) में दिव्यांगजनों को सहायक उपकरणों के निःशुल्क वितरण हेतु 25 से 28 नवम्बर 2024 तक परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है ।
परीक्षण शिविर का स्थलवार एवं दिनांकवार विवरण के अनुसार शिविर का स्थान, कार्यालय- मुख्य चिकित्साधिकारी में 25 नवम्बर 2024 ,नोडल अधिकारी मुख्य चिकित्साधिकारी प्रातः 11:00 बजे से सांय 04:00 बजे तक ।
शिविर का स्थान, कार्यालय- विकास खण्ड परिसर हथगाव में 26 नवम्बर 2024, नोडल अधिकारी सम्बन्धित विकास खण्ड के खण्ड विकास अधिकारी, प्रातः 11:00 बजे से सांय 04:00 बजे तक ।
शिविर का स्थान, कार्यालय-तहसील परिसर खागा में 27 नवम्बर 2024,नोडल अधिकारी उपजिलाधिकारी खागा फतेहपुर, प्रातः 11 बजे से सांय 04:00 बजे तक ।
शिविर का स्थान, कार्यालय-तहसील परिसर बिन्दकी में 28 नवम्बर 2024, नोडल अधिकारी उपजिलाधिकारी बिन्दकी, प्रातः 11:00 बजे से सांय 04:00 बजे तक ।
उपरोक्त क्रम में आपको निर्देशित किया जाता है कि चिन्हांकन तिथि के दिन भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) के पंजीकरण टीम हेतु स्थान व बैठने की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें। यह कार्य शीर्ष प्राथमिकता का है ।