
फतेहपुर । संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय में पहुंचकर युवा विकास समिति के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेंद्र मिश्रा ने एक ज्ञापन अधिकारी संघमित्रा को सौपा और बताया कि जिले के विद्यालयों की खटारा वाहनों की जांच की जाए । जिनके कारण घने कोहरे में दुर्घटनाएं हो सकती है । उन्होंने मांग किया की खटारा वाहनों के कारण कई ऐसे हादसे से हो चुके हैं । जिनसे सीख लेना चाहिए । स्कूल बसों के संचालन के नाम पर मोटी कमाई की जाती है और कंडम वाहनों को खरीद करके उनका रंगरोगन करके स्कूल बसों के रूप में चलाया जा रहा है । विभाग इसकी जांच करें और खटारा वाहनों पर अंकुश लगाए । जिससे बच्चों का भविष्य सुरक्षित हो सके ।