
बकेवर/फतेहपुर । दैनिक परिवेश के जिला संवाददाता प्रशांत तिवारी की माता जी श्रीमती पदमा तिवारी (68 वर्ष) का लम्बी बीमारी के बाद आज उनके बकेवर स्थित आवास में निधन हो गया ।
श्रीमती पद्मा तिवारी का पिछले काफी दिनों से कानपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था । आज रात ही उन्हें अस्पताल से बकेवर स्थित घर लाया गया था जहाँ उन्होंने अपरान्ह लगभग 3.30 बजे अंतिम सांस ली ।
प्रशांत तिवारी के पिता कामता प्रसाद तिवारी कांग्रेस के सक्रिय नेता एवं समाज सेवी है और कांग्रेस प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य रहे हैं । निधन की खबर मिलते ही कस्बे में शोक व्याप्त हो गया । स्थानीय पत्रकारों व समाज सेवियो व कस्बा वासियों ने गहरा दुःख व्यक्त करते हुए अपनी श्रृद्धांजलि अर्पित की है ।