
बिन्दकी/फतेहपुर । चौदह वर्ष से अधूरे पड़े बाईपास के निर्माण कार्य का क्षेत्रीय विधायक ने भूमि पूजन कर शुभारंभ किया । यह अधूरा बाईपास 80 लाख रुपए की कीमत से 500 मीटर में 1 महीने के अंदर बनेगा । विधायक ने निर्देश दिया कि निर्माण कार्य बेहतर होना चाहिए ।
बताते चलें कि नगर के बिंदकी बाईपास का निर्माण वर्ष 2010-11 में प्रारंभ हुआ था । लगभग 5 किलोमीटर की लंबाई के बाईपास का निर्माण होना था । जिससे नगर के अंदर लगने वाले जाम की स्थिति से निजात पाया जा सके । बाईपास का अधिकांश निर्माण हो गया था । लेकिन कुंवरपुर रोड में फायर स्टेशन के समीप बाईपास का निर्माण अधूरा पड़ा था । क्षेत्रीय विधायक जय कुमार सिंह जैकी के अथक प्रयासों से अधूरे बाईपास का काम चालू हुआ है विधायक ने उन किसानों को राजी किया जो जमीन नहीं दे रहे थे और उन्हें लोक निर्माण विभाग द्वारा उचित मुआवजा भी दिलाया । शुक्रवार की दोपहर को क्षेत्रीय विधायक जय कुमार सिंह जैकी ने अधूरे पड़े बाईपास के निर्माण कार्य का भूमि पूजन कर शुभारंभ किया । इस मौके पर विधायक ने पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देशित किया कि जो भी निर्माण कार्य हो वह बेहतर होना चाहिए उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य पूरा होने के बाद नगर के अंदर लगने वाले जाम से निजात मिल सकेगी ।
इस मामले में लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता कुमार गौरव ने बताया कि कुंवरपुर रोड के फायर स्टेशन के समीप लगभग 500 मीटर बायपास अधूरा था । इसका निर्माण शुरू हो गया है । लगभग 80 लख रुपए की कीमत से 1 महीने के अंदर यह सड़क बनाकर तैयार हो जाएगी । जिसके चलते बाईपास में फर्राटा भरकर आवा गमन चालू हो जाएगा और नगर के अंदर जाम नहीं लगेगा ।
इस मौके पर पीडब्ल्यूडी विभाग के सहायक अभियंता कुमार गौरव के अलावा सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी विभाग सत्यम कनौजिया प्रीति अग्रवाल और अभियंता राहुल सिंह नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष राधा साहू तथा शुभम सिंह परिहार काजू साहू अतुल द्विवेदी कर्मेंद्र सिंह विनोद कुमार मुकेश कुमार व विनय कुमार शुक्ल आदि मौजूद रहे ।