
फतेहपुर । अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फतेहपुर ने बताया कि जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनमोल पाल के निर्देशानुसार आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत 14 दिसम्बर 2024 का आयोजन नियत है । अपर जिला जज/सचिव अजय सिंह-प्रथम के विश्राम कक्ष में आज समस्त थाने के पैरोकार के साथ बैठक आहूत की गयी । उक्त बैठक में समस्त थानों के पैरोकार उपस्थित आये । अजय सिंह-प्रथम अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा समस्त थाने के पैरोकरा को आदेशित किया गया कि समस्त न्यायालयों से जारी सम्मन/नोटिस वादकारियों को तामील कराये जाने एवं तामील नोटिस को ससमय न्यायालय में प्राप्त कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया । जिससे आयोजित आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत 14 दिसम्बर 2024 को अधिकाधिक वादों का निस्तारण कराया जा सके ।