
कानपुर । नरवल थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव निवासी ग्राम प्रधान ने अपने ही गांव के तीन युवकों पर घर में घुस कर छेड़छाड़ व मारपीट करने का आरोप लगाया है । घटना 21 नवंबर की रात करीब 9 बजे की बताई जा रही है इस मामले में तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल में शुरू कर दी है ।
जानकारी के मुताबिक नरवल क्षेत्र एक गांव निवासी ग्राम प्रधान ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि गुरुवार को वह अपने परिवार के साथ घर पर पत्नी व बच्चों के साथ आराम कर रहे थे । तभी नशे में धुत कार सवार दबंग उनके घर आ पहुंचे और धमकी देते हुए गाली-गलौज करने लगे । विरोध करने पर खींचकर मारपीट कर कार में बैठाने का प्रयास किया । वहीं बीच बचाव करने आई बेटी के साथ आरोपियों ने छेड़छाड़ व अभद्रता की । आस पास के लोग दौड़े तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले । जिसके बाद पीड़ित नरवल थाने पहुंचकर पुलिस से शिकायत की । नरवल पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपी अजय प्रताप उर्फ शिवम,विजय प्रताप उर्फ छोटू, अमित सिंह मंटू व संजय सिंह उर्फ बब्लू के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई ।
वहीं नरवल थाना प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच कर कार्रवाई की जा रही है ।