
कानपुर । थाना महाराजपुर क्षेत्र के खजुरिहा रेलवे क्रासिंग के पास रेलवे लाइन पार करते समय वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आने से एक मासूम की मौत हो गई ।
रेलवे कर्मचारी की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कर घटना की सूचना परिजनों को दी । महाराजपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई ।
जानकारी के अनुसार महाराजपुर क्षेत्र के भेवली गांव निवासी लाल मणि का (13) वर्षीय बेटा आयुष (13) वर्षीय सातवीं कक्षा का छात्र था । शनिवार को वह विद्यालय से पढकर घर पहुंचा तो देखा कि घर में ताला लगा हुआ । मां रेशमा खेतों में मिर्च तोड़ने गई थी । खेत रेलवे लाइन के पार है । आयुष मां से चाबी लेकर रेलवे लाइन पार कर रहा था । तभी फतेहपुर से कानपुर की ओर जा रही वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आ गया । हादसे में आयुष की मौत हो गई । रेलवे कर्मचारी ने घटना की जानकारी पुलिस को दी । सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में शिनाख्त कर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
मिली जानकारी के अनुसार लालमणि अपनी बेटी लाडो सात वर्षीय के साथ जरूरी काम से फतेहपुर गए हुए थे । आयुष इकलौता बेटा था । हादसे के बाद मां बिलख-बिलख रोते हुए कह रही थी मेरा इकलौता चिराग बुझ गया । आयुष की मौत से परिवार में सदमे में है ।