
बिन्दकी/फतेहपुर । दो दिन पहले हुए विवाद के चलते एक पक्ष के लोगों ने दो पक्ष के चार लोगों को मारपीट पर गंभीर घायल कर दिया । जिसमें दो लोगों को प्राथमिक उपचार बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया । सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची । पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है ।
फतेहपुर जनपद के थाना कल्यानपुर क्षेत्र के अंतर्गत कनेरी गांव का । कनेरी गांव में रविवार को दिन में करीब 1:00 बजे पुराने विवाद के चलते मारपीट कर दी गई । मारपीट की घटना में एक ही पक्ष के महेंद्र पाल उम्र 60 वर्ष सुइया देवी उम्र 55 वर्ष पत्नी महेंद्र पाल पूनम देवी उम्र 30 वर्ष पुत्री महेंद्र पाल तथा सुमित उम्र 13 वर्ष पुत्र महेंद्र पाल घायल हो गए । मारपीट की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची एंबुलेंस द्वारा चारों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिन्दकी में भर्ती कराया गया । महेंद्र पाल तथा सुईया देवी की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार बाद जिला अस्पताल फतेहपुर के लिए रेफर कर दिया ।
बताया जाता है कि 2 दिन पहले महेंद्र पाल का सुमित सुमित साइकिल द्वारा जा रहा था तभी रामबरन की पुत्री को साइकिल की टक्कर लग गई थी । जिसको लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था । इसी मामले को लेकर रविवार को एक बार फिर विवाद हो गया और मारपीट कर दी गई । इस मामले में पूनम देवी ने बताया कि गांव के राम आसरे मोहित रामबरन शम्भू व उनके परिवार की महिलाओं ने मारपीट की है ।