
बिन्दकी/फतेहपुर । दो अलग- अलग मार्ग दुर्घटनाओं में दूल्हे का भाई सहित कुल तीन लोग घायल हो गए । तीनों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया । तीनों की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सक ने रेफर कर दिया ।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत खजुहा-पहुर मार्ग के मुरकुटा गांव में तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक एक दीवार से टकरा गई । जिसके चलते बाइक में सवार दूल्हे का भाई अभिषेक सोनकर उम्र 20 वर्ष पुत्र रामबाबू सोनकर निवासी ग्राम बहादुरपुर थाना जाफरगंज फतेहपुर तथा उसी बाइक में सवार एक बाराती नीरज उम्र 30 वर्ष पुत्र रोशन निवासी ग्राम इब्राहिमपुर थाना कल्याणपुर जनपद फतेहपुर गंभीर घायल हो गए । दोनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिन्दकी में भर्ती कराया गया । चिकित्सक ने दोनों की हालत चिंताजनक देखते हुए जिला अस्पताल फतेहपुर रेफर कर दिया ।
बताया जाता है कि शनिवार की देर शाम को फतेहपुर जनपद के जाफरगंज थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव से कोतवाली बिन्दकी क्षेत्र के बरेठर गांव धर्मवीर की बारात जा रही थी । अधिकांश बाराती दूसरे साधनों से पहुंच गए थे लेकिन दूल्हे धर्मवीर के भाई अभिषेक तथा एक अन्य बाराती नीरज बाइक द्वारा बारात में शामिल होने जा रहे थे । यह दोनों लोग शनिवार की रात को जब खजुहा पहुर मार्ग में मुरकुटा गांव में पहुंचे तो अनियंत्रित बाइक एक दीवार से टकरा गई । जिससे दोनों लोग घायल हो गए । उधर दूसरी ओर रविवार को कोतवाली क्षेत्र के जोनिहा कस्बे में चार पहिया वाहन की टक्कर से बाइक सवार सायदा बेगम उम्र 58 वर्ष पत्नी सगीर अली निवासी मोहल्ला पैगंबरपुर कस्बा कोतवाली बिन्दकी घायल हो गई । जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया । चिकित्सक ने हालत गंभीर देखते हुए हैलटट अस्पताल कानपुर रेफर कर दिया ।
बताया जाता है की बाइक सवार महिला सायदा बेगम अपने परिवार के एक सदस्य के साथ बाइक में बैठकर जाफरगंज थाना क्षेत्र के नरैचा गांव एक शादी विवाह कार्यक्रम में शामिल होने जा रही थी तभी रास्ते में दुर्घटना हो गई ।