
बकेवर/फतेहपुर । पिकअप की जोरदार टक्कर से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया । जिसको बकेवर पुलिस लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जहानाबाद आई । जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।
जनपद कानपुर के थाना साढ के अंतर्गत गोपालपुर निवासी सुनील उर्फ छोटू 25 पुत्र स्वर्गीय मूलचन्द सोनकर अपने घर से बाइक द्वारा बिन्दकी कोतवाली के गांव प्रतापपुर अपनी ससुराल जा रहा था जैसे ही वह थाना बकेवर के मुगल मार्ग हाईवे पर फुटहा पुल के समीप पहुंचा विपरीत दिशा से आ रही अनियंत्रित तेज रफ्तार पिकअप ने उसे जोरदार टक्कर मार दिया । जिसमें छोटू गंभीर रूप से घायल हो गया । पुलिस लेकर सी एच सी जहानाबाद आई जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया । छोटू की मौत की खबर मिलते ही परिवार सहित गांव में कोहराम परिवार । मृतक की पत्नी मालती एवं मां राम बेटी सहित परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है ।
युवक की मां ने बताया कि मृतक के एक दो वर्षीय पुत्र शिवांश है और बेटा मजदूरी करता था । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेजा है ।