
बिन्दकी/फतेहपुर । महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में तथा उत्तर प्रदेश के नौ सीटों के उपचुनाव मे भारतीय जनता पार्टी की भारी सफलता को लेकर भाजपा के लोगों में खुशी का माहौल रहा विधायक के कैंप कार्यालय में खुशी का इजहार करते हुए लोगों ने एक दूसरे का मुंह मीठा कराया ।
शनिवार को महाराष्ट्र प्रांत में भारतीय जनता पार्टी की भारी जीत तथा उत्तर प्रदेश के नौ सीटों में अधिकांश में भारतीय जनता पार्टी की भारी जीत को लेकर खुशी का माहौल छाया रहा भारतीय जनता पार्टी के विधायक राजेंद्र सिंह पटेल के नगर के ललौली चौराहे के समीप स्थित कैंप कार्यालय में एक दूसरे को लड्डू खिलाकर खुशी कहा इजहार किया गया ।
इस मौके पर भाजपा विधायक राजेंद्र सिंह पटेल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सही नीतियों का परिणाम है कि महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी को ऐतिहासिक जीत हासिल हुई है । इसके अलावा उत्तर प्रदेश के विधानसभा के उप चुनाव में 9 सीटों में अधिकांश में भारतीय जनता पार्टी की जीत हुई है । उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भी विधानसभा चुनाव में भाजपा को भारी सफलता मिलेगी और एक बार फिर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बनेंगे ।
इस मौके पर भाजपा नेता नरेंद्र मिश्रा,भाजपा नेत्री सोमवती निषाद, विभव सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।