
फतेहपुर । आगामी 01 दिसंबर 2024 को बिहार के पौराणिक धरोहर ऐतिहासिक भूमि राजगीर में धराधाम अंतर्राष्ट्रीय गोरखपुर, दिव्य प्रेरक कहानियाँ मानवता अनुसंधान केंद्र आजमगढ़ और गौरैया विहग फाउंडेशन नालंदा द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित कार्यक्रम में नालंदा विश्वविद्यालय में शिक्षविद डॉ० सुनील कुमार तिवारी कों शिक्षा के क्षेत्र में अद्वितीय योगदान के लिए उन्हें अंतरराष्ट्रीय मगध गौरव सम्मान से विभूषित किया जाएगा ।
ज्ञात हो कि ऊपर वर्णित संस्थानों के मुखिया सौहार्द शिरोमणि डॉ. सौरभ पाण्डेय जी महराज,डॉ. अभिषेक कुमार और राजीव रंजन के अगुवाई में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में संपूर्ण भारत वर्ष से राष्ट्र सेवा,एकता,बंधुत्व,भाईचारे, शांति, समरसता और संस्कृति रक्षा में उत्कृष्ट योगदान देने वाले 50 असाधारण महानुभावों को सम्मानित किया जाना है तथा दिनांक 30 नवंबर 2024 को राजगीर स्थित मगध के ऐतिहासिक धरोहर/विरासत को सभी लोग एक साथ अवलोकन भी करेंगे एवं रात्रि में भारत भर से आए विद्वानों के साथ एक शैक्षिक गोष्ठी का भी आयोजन होना है । जिसमे शिक्षा कों छात्र प्रिय, स्कूल कों आनंदघर बनाने जैसे विषयो पर शोध किया जायेगा । प्राचीनतम शिक्षा नगरी नालंदा की मिट्टी की ऊर्जा से शिक्षा के क्षेत्र में अभिनव प्रयोग करके सभी कों लाभ पहुंचाने का कार्य किया जायेगा ।