
बिन्दकी/फतेहपुर । पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन में वांछित/वारण्टियों की गिरफ्तारी व अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज थाना बिन्दकी पुलिस द्वारा धारा 25 आर्म्स एक्ट से सम्बन्धित वारण्टी राकेश कुमार पुत्र जयराम उम्र करीब 24 वर्ष निवासी ग्राम डीघ थाना बिन्दकी भान सिंह उर्फ तहसीलदार उर्फ जिलेदार पुत्र छेदा सिंह उम्र करीब 49 वर्ष निवासी ग्राम जोनिहा थाना बिन्दकी व सज्जन पण्डित पुत्र रामनंदन अवस्थी उम्र करीब 62 वर्ष निवासी ग्राम घोरहा थाना बिन्दकी फतेहपुर को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया । गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्र0नि0 सुनील कुमार सिंह,उ0 नि0 नीरज कुमार मौर्य, हे0का0 सुमेश यादव,का0 मनीष सिंह, का0 तपेन्द्र बघेल, म0 का0 उन्नति सिंह शामिल हैं ।